19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों का है वैभवशाली इतिहास

तोरपा : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारत मुंडा समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया. सबसे पहले मुंडा समाज के लोग एनएचपीसी गेट के पास जमा हुए. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके पश्चात तोरपा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन […]

तोरपा : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारत मुंडा समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया. सबसे पहले मुंडा समाज के लोग एनएचपीसी गेट के पास जमा हुए. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके पश्चात तोरपा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
सोमा मुंडा की अगुवाई में पहानों की टोली ने कंपाट मुंडा के झंडा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजा के पश्चात 22 पड़हा के महाराजा गैब्रीयल सुरीन ने झंडोत्तोलन किया. भारत मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नियारन हेरेंज, कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो, जिला अध्यक्ष विलकन तोपनो, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष लॉरेंस तोपनो सहित गण्यमान्य लोगों काे पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सिरील भेंगरा तथा भारत मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने आदिवासियों के इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर आदिवासियों के वैभवशाली इतिहास को पुन: स्थापित करना है.
अपनी मांगों से संबंधित राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन तोरपा के बीडीओ को सौंपा गया. इस अवसर पर संयुक्त आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष समीर तोपनो, माया तोपनो, जुलियानी तोपनो, गुड़िया पड़हा, बड़लाल सेरेंग, पतरस गुड़िया, भेंगरा पड़हा राजा सनिका मुंडा, सरना संगोम समिति के सोमा पाहन, मार्शल मुंडू, छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ के अध्यक्ष आशीष गुड़िया, मसीह गुड़िया, विनोद हेमरोम, उदय तोपनो, लोरेंस भेंगरा, जुनास भेंगरा, सलोमी मुंडा, विलियम बोदरा, विश गुड़िया आदि उपस्थित थे.
कर्रा. कर्रा नगर भवन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरना जागृति एवं विकास समिति सह सरना सोतो समिति के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन जयमंगल सिंह मुंडा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सृष्टिकर्ता सिंगबोंगा की स्तुति एवं करमा गान के साथ किया गया. मौके पर छुनकु मुंडा ने कहा कि विश्व के आदिवासी के साथ अपने को संलिप्त कर धरती और सृष्टि की रखवाली करने के लिए सभी आदिवासी हाथ बढ़ायें. जल, जंगल व जमीन की रक्षा करना आदिवासियों का परम कर्तव्य है.
सभा में सभी ने एक स्वर में सीएनटी एक्ट पर सरकार के रवैये का घोर विरोध किया. कार्यक्रम के द्वौरान जबड़ा मंडली द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर चीमनी, रोहित, राकेश भुपाल बड़ाइक, फागु, डुका, प्यारी होरो के अलावे सैकड़ों आदिवासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें