डकरा : डकरा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम डकरा स्टेडियम में किया गया, जहां एनके एरिया के महाप्रबंधक बीआर रेड्डी ने झड़ोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस उपलक्ष्य पर कोयलांचल क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्का आयोजन किया गया.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रएं पुरस्कृत किये गये. पूरे कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एके सिंह ने किया . इस अवसर पर सीआइएसएफ के कमांडेंट डीपी यादव, आरके अमर, केके सिंह, एसएन सिंह, पीटर तिग्गा, बलिराम सिंह, रमेश विश्वकर्मा, विनय सिंह मानकी, ट्रेड युनियन नेता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.