Advertisement
सर्पदंश से छात्र की मौत
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पिपरवार के कक्षा नौ का 14 वर्षीय छात्र राहुल कुमार (पिता बालेश्वर महतो) की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बचरा बस्ती निवासी छात्र को गुरुवार को गांव में सांप ने डंस लिया था. अंधविश्वास के कारण उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के चक्कर में समय लगा दिये. […]
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पिपरवार के कक्षा नौ का 14 वर्षीय छात्र राहुल कुमार (पिता बालेश्वर महतो) की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बचरा बस्ती निवासी छात्र को गुरुवार को गांव में सांप ने डंस लिया था. अंधविश्वास के कारण उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के चक्कर में समय लगा दिये. रात में उसका शरीर फूलने लगा, तब घरवालों की चिंता बढ़ने लगी. उसे रिम्स रांची ले जाया गया. इलाज के दौरान ही रविवार को रिम्स में उसकी मौत हो गयी. सपही नदी तटपर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
विद्यालय में शोक सभा के बाद छुट्टी : सरस्वती शिशु मंदिर के उक्त छात्र के निधन की खबर मिलते ही शिक्षक व सभी विद्यार्थी शोकाकुल हो गये. शोक सभा का आयोजन कर उसके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement