Advertisement
अगस्त से बायोमेट्रिक पद्धति से मिलेगा राशन
पीडीएस विक्रेता, बीएलओ व पर्यवेक्षक को एसडीओ ने दिया निर्देश खूंटी : खूंटी व मुरहू प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता, बीएलओ व सभी पर्यवेक्षक के साथ एसडीओ नीरजा कुमारी ने सोमवार को बैठक की. एसडीओ जिले के पीडीएस दुकानदारों को अवगत कराया कि खूंटी जिला के सभी कार्डधारियों को माह अगस्त-16 से खाद्यान्न […]
पीडीएस विक्रेता, बीएलओ व पर्यवेक्षक को एसडीओ ने दिया निर्देश
खूंटी : खूंटी व मुरहू प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता, बीएलओ व सभी पर्यवेक्षक के साथ एसडीओ नीरजा कुमारी ने सोमवार को बैठक की. एसडीओ जिले के पीडीएस दुकानदारों को अवगत कराया कि खूंटी जिला के सभी कार्डधारियों को माह अगस्त-16 से खाद्यान्न का वितरण बायोमेट्रिक सिस्टम के से किया जायेगा.
इसके लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलेे विभाग, झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक माह के दिनांक 16 व 26 को चावल दिवस की तिथि निर्धारित की गयी है. बायोमेट्रिक के संचालन के लिए जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
खूंटी प्रखंड के संबंधित दुकानदारों को 30 जुलाई, नगर पंचायत के दुकानदारों को 31 जुलाई, कर्रा के दुकानदारों को एक अगस्त व दो अगस्त, तोरपा के तीन अगस्त, रनिया के चार अगस्त, मुरहू के पांच अगस्त एवं अड़की के दुकानदारों को छह अगस्त को प्रशिक्षण दिया जायेगा. एसडीओ ने सभी पीडीए दुकानदारों को प्रशिक्षण में शामिल होना अनिवार्य बताया. एसडीओ ने कार्डधारियों से अपील की है कि जिन परिवार के सदस्यों का आधार संख्या डाटाबेस में सिडेड होगा, वे लाभुक ही अपने परिवार के लिए सामग्री अपने पीडीएस दुकानों से प्राप्त कर सकेंगे.
केरोसिन की प्राप्ति के लिए कार्डधारियों का मोबाइल संख्या एवं बैंक खाता संख्या का सिडिंग आवश्यक होगा. सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता जुलाई माह के विरुद्ध प्राप्त खाद्यान्न को सात अगस्त तक खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि अगस्त से बायोमेट्रिक सिस्टम से कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण हो सके. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास माह जुलाई-16 का एक भी खाद्यान्न दुकान में उपलब्ध न रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement