नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सिल्ली-मुरी में क ई कार्यक्रम
मुरी : तुलिन हाट बगान स्थित नेताजी की मूर्ति पर फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर प्रभातफेरी भी निकाली गयी. प्रभातफेरी विभिन्न क्षेत्रोंे का भ्रमण कर पुन: हाट बगान पहुंच कर संपन्न हो गयी. वक्ताओंे ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
लोगों को उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. जय सियाराम हाई स्कूल के छात्र-छात्रओं ने नेताजी की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. झालदा में भी विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से समारोह आयोजित कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी.
विभिन्न जगहों पर आयोजित समारोह में अन्य लोगों के अलावा जितेन आस, फावला जिला सदस्य, अभय साहू, दुर्योधन महतो, सहदेव महतो भी मौजूद थे.
सिल्ली . वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को बजरंग मेला उरांगगढ़ा नदी तट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. लोगों ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्च पर चलने का आह्वान किया. इससे पूर्व नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
समारोह की अध्यक्षता धनंजय सिंह ने की. संचालन समल महतो ने किया. इस मौके पर निरंजन महतो, डॉ बीके जायसवाल, योगेश्वर महतो, बाबूराम मांझी, उत्तर महतो, भजोहरि महतो, सुबल चंद्र गोराई, रामदास महतो, रतनलाल महतो व अजरुन महतो सहित अन्य उपस्थित थे.