जाको राखे साईंया मार सके ना कोय
खलारी : जाको राखे साईंया मार सके ना कोय यह कहावत गुरुवार को खलारी के धमधमिया में साबित हुई है. धमधमिया स्थित रोहिणी परियोजना के पांच तल्ला कॉलोनी की तीसरी मंजिल से डेढ़ वर्षीय आर्यन गिर गया, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आयी.
जानकारी के अनुसार, आर्यन खेलते-खेलते बॉलकोनी के ऊपर चढ़ गया और नीचे लुढ़क गया. जिस समय आर्यन नीचे गिरा, उस समय नीचे एक गाय बैठी थी. आर्यन गाय की पीठ पर गिरा. उसके नीचे गिरते ही घर के लोगों ने हल्ला किया. उसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी.
आर्यन को रोहिणी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आर्यन को पूरी तरह स्वस्थ बताया, लेकिन अपनी संतुष्टि के लिए परिजन आर्यन को रांची ले गये, वहां भी जांच के बाद उसे पूरी तरह ठीक बताया गया.