खूंटी : कर्रा से खूंटी आ रहा एक टेंपो बगड़ू गांव के समीप मुख्य पथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना बुधवार की है. दुर्घटना में तिलमी के तेतरू साहू, श्वेता कुमारी व विजय महतो, सिमडेगा बरवाटोली के विकास कंडुलना घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. दुर्घटना में चार अन्य लोग भी घायल हैं.
जिन्हें घटनास्थल से उनके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पतालों में ले गये. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब यात्रियों को लेकर उक्त टेंपो ज्यों ही बगड़ू गांव के समीप पहुंचा. चालक ने नियंत्रण खो दिया व टेंपो पलट गया. मौके पर ग्रामीण सहित थाना के एसआइ उदय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी पहुंचाया.