25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस शाखा परिसर में पौधरोपण किया गया

खूंटी : यूथ क्लब, वन विभाग व रेडक्रॉस शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रेडक्रॉस शाखा परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष श्रीपाल जैन व रेंजर जितेंद्र कुमार मौजूद थे. सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि वन है, तो जीवन है. इसे समय रहते समझने […]

खूंटी : यूथ क्लब, वन विभाग व रेडक्रॉस शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रेडक्रॉस शाखा परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष श्रीपाल जैन व रेंजर जितेंद्र कुमार मौजूद थे.

सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि वन है, तो जीवन है. इसे समय रहते समझने की जरूरत है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरा विश्व पर्यावरण के खतरे से जूझ रहा है. इसकी भरपाई ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर की जा सकती है. श्रीपाल जैन ने कहा कि वनों की कटाई के कारण ही आज यह नौबत आयी है.

क्षेत्र बारिश की कमी से जूझ रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें. यूथ क्लब के चंदन कुमार ने कहा कि क्लब की कोशिश लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है. पौधरोपण में विद्यार्थियों ने सक्रियता दिखायी. घर व आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया. पौधरोपण के लिए पौधे वन विभाग द्वारा दिये गये.

रेंजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि वन विभाग की नर्सरी से फलदार व अन्य पौधे लेकर लोग अपने घर व खाली जगहों पर लगायें. मौके पर कैलाश भगत, लाल सत्येंद्रनाथ शाहदेव, रमेश जैन, आमोद पांडेय, फ्रोंसिया कोनगाड़ी, दानी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुनील मिश्र, सूरजमल प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें