Advertisement
खूंटी में मार्च तक बंद हो खुले में शौच
शौचालय का निर्माण ही नहीं बल्कि उपयोग भी सुनिश्चित कराने का निर्देश ओडीएफ होनेवाले गांव का व्यापक प्रचार करने की बात कही खूंटी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खूंटी जिला को मार्च 2017 तक ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) करने हेतु संबंधित […]
शौचालय का निर्माण ही नहीं बल्कि उपयोग भी सुनिश्चित कराने का निर्देश
ओडीएफ होनेवाले गांव का व्यापक प्रचार करने की बात कही
खूंटी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खूंटी जिला को मार्च 2017 तक ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक, उपायुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सचिव ने कहा कि खूंटी जिला को मार्च 2017 तक ओडीएफ करना है. इसके लिए जिला को मिशन मोड में कार्य करना होगा. सभी की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करनी होगी. सिर्फ शौचालय का निर्माण नहीं करना है, बल्कि इसका उपयोग भी सुनिश्चित करना है. इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है.
जागरूकता की बाबत मीडिया का सहयोग लेने पर बल दिया गया. शौचालय निर्माण हेतु बेस लाइन सर्वे करने की बात कही गयी. सचिव ने कहा कि खूंटी में महिला पदाधिकारियों की संख्या अधिक है, अत: उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. सचिव ने उपायुक्त को सैनिटेशन सप्लायर के साथ बैठक करने को कहा. यह भी कहा कि यदि कोई गांव ओडीएफ होता है, तो उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें. प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बैठक करने की भी बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि हर शनिवार जिला स्तर पर इसकी समीक्षा वे स्वयं करते हैं. सचिव ने कहा कि एनजीओ को शौचालय निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित करने के कार्य में लगायें. स्वयं सहायता समूह को शौचालय निर्माण से जोड़ें.
उन्होंने कहा कि इसे अभियान मोड़ में चलायें. पैसे की कमी नहीं है. शौचालय निर्माण का पैसा सप्ताह भर के अंदर हर हाल में लाभुक के खाते में हस्तांतरित किया जाये. बैठक में शौचालय निर्माण से संबंधित तकनीकि पहलुअों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement