खलारी : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा राजकीय जनता प्लस टू विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. विद्यालय के कक्षा नौ व 10 की छात्राओं के बीच किताबें बांटी गयी.
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही छात्रों को भी पुस्तक दिया जायेगा. सभी छात्राओं के खाते में 600 रुपये पोशाक के लिए व 200 रुपये कॉपी के लिए सरकार ने जमा करा दिये हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि इस पैसे से केवल पोशाक और कॉपी ही खरीदना है. पैसे का अन्य उपयोग करने पर अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा कि जितना भोजन जरूरी है, उतनी ही शिक्षा भी जरूरी है. सरकार हर तरह से शिक्षा को बढ़ावा दे रही है.
मौके पर हुटाप की मुखिया आशा देवी, पंसस कृष्णा रजक, प्रधानाध्यापक अरविंद मिश्रा, शिक्षक इमामुद्दीन सिद्दिकी, महेश्वर मिश्रा, विवेक कुमार शुक्ल, मो अफजल, घुंसी सिंह, सुजीत कुमार प्रसाद, अरूंधति हालदार, किशोर एक्का, संजय मुंडा, प्रभातरंजन राम आदि उपस्थित थे.