19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाडुबी नदी की सफाई शुरू

केडीएच प्रबंधन ने भूतनगर बस्ती से अभियान शुरू किया खलारी/डकरा : दामोदर की सहायक नदी सोनाडुबी की सफाई के लिए सीसीएल प्रबंधन तत्पर हो गया है. सोमवार को एनके एरिया के केडीएच प्रबंधन ने भूतनगर बस्ती के पीछे से सोनाडुबी नदी की सफाई की शुरुआत की. प्रबंधन की ओर से तीन बड़ी मशीनें एक पोकलेन, […]

केडीएच प्रबंधन ने भूतनगर बस्ती से अभियान शुरू किया
खलारी/डकरा : दामोदर की सहायक नदी सोनाडुबी की सफाई के लिए सीसीएल प्रबंधन तत्पर हो गया है. सोमवार को एनके एरिया के केडीएच प्रबंधन ने भूतनगर बस्ती के पीछे से सोनाडुबी नदी की सफाई की शुरुआत की. प्रबंधन की ओर से तीन बड़ी मशीनें एक पोकलेन, एक डोजर व एक हॉलपैक डंपर को भूतनगर से गुजरते हुए सोनाडुबी की सफाई के लिए लगा दिया गया है. केडीएच के परियोजना पदाधिकारी केडी प्रसाद ने कहा कि सोनाडुबी को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए हर उपाय किये जायेंगे. अभी तीन मशीन लगायी गयी है. जरूरत पड़ी, तो और भी मशीन लगायी जायेगी.
प्रबंधन की इस पहल पर भूतनगर निवासी जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी व ग्रामीणों ने प्रबंधन का आभार जताया है. भूतनगर के ग्रामीण सोनाडुबी नदी पर आश्रित थे. नदी भर जाने से जहां लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही थी, वहीं बरसात में सोनाडुबी के बाढ़ का पानी बस्ती में घुसने का खतरा बना हुआ था. सोनाडुबी सफाई के पहले दिन वहां केडीएच पीओ केडी प्रसाद, असैनिक अभियंता मिर्धा साहेब, सलमान खान, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, श्रमिक नेता सत्येंद्र सिंह, गोल्टेन यादव, जेडएच खान, संजीत तूरी, कमलेश तूरी, आशिक अंसारी आदिउपस्थित थे.
अतिक्रमण व प्रदूषण देख मंत्री ने जतायी थी नाराजगी
पिछले दिनों राज्य के मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय दामोदर व उसकी सहायक नदियों का हाल देखने निकले थे. इसी क्रम में उन्होंने खलारी में दामोदर व उसकी सहायक नदी सोनाडुबी नदी का हाल देखा. सीसीएल व मोनेट कोल वाशरी प्रबंधन द्वारा सोनाडुबी का अतिक्रमण व प्रदूषित किये जाने से वे काफी नाराज हुए थे. उन्होंने संबंधित विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया था.
उसी दिन प्रदूषण, खनन विभाग सहित जिला के अधिकारियों ने खलारी आकर नदियों का हाल देखा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने तुरंत कार्रवाई भी की. डकरा साइडिंग बंद करा दिया. सोनाडुबी को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए मोनेट व सीसीएल दोनों को समय दिया गया है. इसी पर पहल करते हुए सीसीएल के केडीएच प्रबंधन ने सोनाडुबी की सफाई कार्य का शुभारंभ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें