Advertisement
सड़क घेरने से ग्रामीण परेशान दी आंदोलन की चेतावनी
कर्रा : लोधमा-रांची रोड से मुरहू गांव तक पक्की सड़क का शिलान्यास इसी वर्ष 12 अप्रैल को ग्रामीण विकास मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया था. अब उक्त जमीन को रैयती बताते हुए सड़क के कुछ हिस्से को घेरने का कार्य किया जा रहा है. जिससे दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन […]
कर्रा : लोधमा-रांची रोड से मुरहू गांव तक पक्की सड़क का शिलान्यास इसी वर्ष 12 अप्रैल को ग्रामीण विकास मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया था. अब उक्त जमीन को रैयती बताते हुए सड़क के कुछ हिस्से को घेरने का कार्य किया जा रहा है.
जिससे दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन बाधित है. इसे लेकर प्रभावित गांव के लोगों ने खूंटी उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा था. उपायुक्त द्वारा जमीन की जांच कराने की बात कही गयी थी. अभी उक्त जमीन पर धारा 144 लागू है. इधर, ग्रामीणों ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि सड़क का निर्माण फिर से चालू कराया जाये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. ज्ञात हो कि सरकारी फंड से इस सड़क का कई बार मिट्ठी मोरम का कार्य हो चुका है. बुजुर्गों का कहना है उक्त सड़क से वे वर्षों से आवागमन कर रहे हैं. इतने दिनों से रैयत कहां सोये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement