Advertisement
पांच घंटे ठप रहा परियोजना का काम
रोष. पदोन्नति में भेदभाव को लेकर सीएचपी/सीपीपी कर्मियों का आंदोलन नौ माह पूर्व आठ कर्मियों की पदोन्नति से संबंधित आदेश वापस लेने की मांग पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी परियोजना कर्मियों ने पदोन्नति में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पांच घंटे कामकाज ठप करा दिया. कर्मी नौ माह पूर्व आठ कर्मियों की पदोन्नति […]
रोष. पदोन्नति में भेदभाव को लेकर सीएचपी/सीपीपी कर्मियों का आंदोलन
नौ माह पूर्व आठ कर्मियों की पदोन्नति से संबंधित आदेश वापस लेने की मांग
पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी परियोजना कर्मियों ने पदोन्नति में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पांच घंटे कामकाज ठप करा दिया. कर्मी नौ माह पूर्व आठ कर्मियों की पदोन्नति से संबंधित निर्गत आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. साथ ही मजदूर ऑपरेशन विभाग के कर्मियों को मैकेनिकल विभाग का सुपरवाइजर बनाने का विरोध कर रहे थे.
आंदोलन में शामिल सीसीएल कर्मी मो अब्दुल्ला ने बताया कि दोनों विभाग के कर्मियों के अनुभव अलग-अलग होते हैं. ऐसे में ऑपरेशन विभाग से भेजा गया सुपरवाइजर मैकेनिकल विभाग को नहीं चला सकता है. जबकि मैकेनिकल विभाग में पहले से वरीयता के आधार पर कई सीसीएल कर्मी पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं.
बाद में पीओ डीसी त्रिपाठी ने आंदोलनकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में पदोन्नति के अलावा विस्थापित सीसीएल कर्मियों ने पीसीसी की बैठक में स्थानीय मजदूरों पर कामचोरी का लांछन लगाये जाने का विरोध किया. इस संबंध में पीओ ने आंदोलनकारियों को एक जून को जीएम के साथ बैठक करा कर मामले का निष्पादन कराने का आश्वासन दिया.
जिस पर लोग मान गये व दोपहर एक बजे से कामकाज प्रारंभ हो गया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एएसओ कैप्टन एमके सिंह, मैनेजर एपी यादव व आंदोलनकारियों में कामेश्वर राम, मो अब्दुल्ला, अशोक ठाकुर, अब्दुल अंसारी, निर्मल उरांव, नागेश्वर महतो, जुबेर आलम, प्रकाश ठाकुर, शमीम अहमद, गणेश ओझा, धन शंकर करमाली, भुनेश्वर महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement