Advertisement
डोभा के चक्कर में कुओं को नुकसान
खलारी : माॅनसून आने से पूर्व डोभा निर्माण पूरा करने के लिए पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है. खलारी प्रखंड में भी अधिकारी से लेकर सभी मनरेगाकर्मी डोभा निर्माण की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. प्रखंड को 150 डोभा बनाने का लक्ष्य मिला है. परंतु डोभा को लेकर सजग प्रखंडकर्मी कुआं निर्माण के प्रति उदासीन […]
खलारी : माॅनसून आने से पूर्व डोभा निर्माण पूरा करने के लिए पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है. खलारी प्रखंड में भी अधिकारी से लेकर सभी मनरेगाकर्मी डोभा निर्माण की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. प्रखंड को 150 डोभा बनाने का लक्ष्य मिला है. परंतु डोभा को लेकर सजग प्रखंडकर्मी कुआं निर्माण के प्रति उदासीन हो गये हैं. मनरेगा के तहत पहले से दर्जनों कुओं का निर्माण कार्य चल रहा है. अनेक कुएं की खुदाई लगभग पूरी हो गयी है. अब इन्हें पाटने की आवश्यकता है.
माॅनसून शुरू होने पर लगातार बारिश हुई तो इन कुओं के भी धंसने की संभावना बढ़ जायेगी. कुआं बनानेवाले मेठ बता रहे हैं कि मेटेरियल के मद में पैसा नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण कुओं को पाटने में देरी हो रही है. जल्द ही माॅनसून आनेवाला है. कुओं को पाटा नहीं गया तो कई कुएं धंस जायेंगे. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने माॅनसून से पहले इन कुओं को भी पाटने की व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement