Advertisement
किसान विकास के लिए संकल्पित है बायफ
डीजीएम ने तोरपा के चकला व डोड़मा में चल रहे विकास योजना का निरीक्षण िकया, कहा खूंटी : नाबार्ड के जेनरल मैनेजर प्रभाकर बेहरा व डीजीएम आरपी आचार्य ने तोरपा के चकला व डोड़मा में चल रहे बाड़ी विकास योजना का निरीक्षण मंगलवार को किया. अधिकारियों ने दोनों गांवों में गठित महिला समूहों व मुंडा […]
डीजीएम ने तोरपा के चकला व डोड़मा में चल रहे विकास योजना का निरीक्षण िकया, कहा
खूंटी : नाबार्ड के जेनरल मैनेजर प्रभाकर बेहरा व डीजीएम आरपी आचार्य ने तोरपा के चकला व डोड़मा में चल रहे बाड़ी विकास योजना का निरीक्षण मंगलवार को किया.
अधिकारियों ने दोनों गांवों में गठित महिला समूहों व मुंडा विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.इस दौरान बायफ द्वारा किये जा रहे पौधरोपण की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों ने किसानों को बाड़ी में लगाये गये फलदार पौधों की सही देखभाल पर बल दिया. कहा कि एक पौधा अगर वृक्ष बन जाये तो यह आनेवाले समय में किसानों को बेहतर स्वावलंबन दे सकता है. कई राज्यों के किसान फलदार पौधे को लगा कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
विभाग की सोच भी संबंधित क्षेत्र के किसानों को इस दृष्टिकोण में बेहतर स्वावलंबन मुहैया कराना है. किसान इस दिशा में जागरूक बनें. नाबार्ड किसानों को हरसंभव सुविधा देने को तैयार है. अधिकारियाें ने पौधों के बीच में आधुनिक कृषि के तहत सब्जी की खेती करने पर भी बल दिया. स्वयं सहायता समूहों से कहा कि अगर वे डेयरी, पॉल्ट्री आदि का व्यवसाय करना चाहें तो नाबार्ड उन्हें कम व्याज पर लोन मुहैया करायेगा. उपलब्धि के तहत बताया गया कि नाबार्ड ने उक्त तोरपा प्रखंड में गत वर्ष इस योजना 200 परिवारों और इस वित्तीय सत्र में 300 परिवारों को फलदार पौधा देने का लक्ष्य रखा गया है.
यह योजना सभी किसानों को नि:शुल्क दी जा रही है. इससे पूर्व 500 किसानों के बीच नि:शुल्क कृषि यंत्र का वितरण भी किया जा चुका है. बायफ के मुख्य कार्यक्रम संयोजक एलआर सिंह ने नाबार्ड के अधिकारियों को बताया कि गत वर्ष तोरपा प्रखंड में लगाये गये पौधे 85 प्रतिशत तक ग्रोथ में है.
किसानों को सिंचाई के लिए भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से तीन सोलर बोरिंग लगाये गये हैं. जिससे 75 एकड़ भूमि पर लगे पौधों की सिंचाई हो रही है.60 पंपसेट मशीन का वितरण भी किया गया है. डेयरी पालन करनेवाले किसानों को अजोला व नेपियर योजना का लाभ वित्तीय वर्ष में दिया जायेगा.
मौके पर मौजूद लाेग
मौके पर डॉ संजीव मिश्र, निशित कुमार, कमलेश मिश्र, सुशांत कुमार, प्रभुदास तोपनो, शीतल धान मुंडा, नूतन भेंगरा, सुखराम भेंगरा, अमृत भेंगरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement