Advertisement
ठप कराया रोहिणी खदान
विरोध. जलापूर्ति नहीं होने से धमधमिया के लोगों में रोष कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने विरोध स्वरूप रोहिणी खदान को बंद करा दिया. खान प्रबंधक विमल कुमार की पहल पर खदान चालू कराया जा सका. खलारी : रोहिणी कॉलोनी धमधमिया में रहनेवाले सीसीएलकर्मियों ने पानी की समस्या से तंग आकर रोहिणी […]
विरोध. जलापूर्ति नहीं होने से धमधमिया के लोगों में रोष
कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने विरोध स्वरूप रोहिणी खदान को बंद करा दिया. खान प्रबंधक विमल कुमार की पहल पर खदान चालू कराया जा सका.
खलारी : रोहिणी कॉलोनी धमधमिया में रहनेवाले सीसीएलकर्मियों ने पानी की समस्या से तंग आकर रोहिणी खदान का काम ठप करा दिया. उल्लेखनीय है रोहिणी कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति बंद थी. बताया जा रहा है कि खिलानधौड़ा तालाब में पानी सप्लाई के लिए जो मोटर लगा है, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी है. कॉलोनी में जलापूर्ति ठप होने से कामगार व उनके परिजन परेशानी में थे.
कामगारों ने प्रबंधन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी. प्रबंधन के द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर कामगारों की नाराजगी बढ़ गयी. सोमवार की सुबह प्रथम पाली में रोहिणी कॉलोनी में रहनेवाले सभी कामगार इकट्टा हुए और खदान में जानेवाली भारी मशीनों व भारी वाहनों को वर्कशॉप में ही रोक दिया. इसके अलावे वर्कशॉप में भी काम बंद करा दिया. इस दौरान कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कामगारों का कहना था कि वे धूल गर्द में काम कर कोयला उत्पादन करते हैं, लेकिन उन्हें व उनके परिवार के लिए शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं है. तीन दिनों से कॉलोनी में पानी सप्लाई बंद है. ड्यूटी से घर जाने के बाद उन्हें दूर-दराज से पानी ढोना पड़ रहा है.
खदान बंद की सूचना मिलने पर खान प्रबंधक विमल कुमार रोहिणी पिट ऑफिस के पास नाराज कामगारों से बात करने आये. लेकिन कामगार अड़े रहे कि जब तक पानी सप्लाई नहीं होगी तब तक, खदान भी बंद रहेगा. बाद में प्रबंधन की पहल पर करीब 12 बजे दोपहर में पानी सप्लाई शुरू किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement