खूंटी : इस वर्ष लोयला हाइस्कूल खूंटी से मैट्रिक की परीक्षा में कुल 154 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 78 प्रथम, 67 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल रहा. प्राचार्य फादर अगुस्तीन ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी है.
उर्सुलाइन का रिजल्ट बेहतर रहा : उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल खूंटी का मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर रहा. परीक्षा में कुल 152 छात्राएं शामिल हुई थीं. सुप्रिया कश्यप व पूजा कुमारी को 88.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. दोनों संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बनी हैं. वहीं गुड़िया कुमारी को 85.6, अनिता कुमारी को 83.6, अलमा भेंगरा को 83.4 व सृष्टि मिश्रा को 83.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
गुरुकुल विद्या निकेतन का रिजल्ट शत प्रतिशत
बुंडू. मैट्रिक परीक्षा में गुरुकुल विद्या निकेतन का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 65 में 58 छात्र प्रथम श्रेणी जबकि सात छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. मेघा हालदार 88.8, रितेश कुमार महतो 87.2 व तारा कुमारी 84.8 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: टॉप थ्री में रहे.