12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाडुबी नदी का अतिक्रमण करनेवालों पर होगी कार्रवाई

सीओ ने किया मोनेट वाशरी का निरीक्षण, कहा खलारी : खलारी के अंचल अधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा, अंचल निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी किरण खलखो ने गुरुवार को केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी के कैंपस का औचक निरीक्षण किया. अंचल अधिकारी को सूचना मिली थी कि सोनाडुबी नदी को मोनेट डेनियल कोल […]

सीओ ने किया मोनेट वाशरी का निरीक्षण, कहा
खलारी : खलारी के अंचल अधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा, अंचल निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी किरण खलखो ने गुरुवार को केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी के कैंपस का औचक निरीक्षण किया.
अंचल अधिकारी को सूचना मिली थी कि सोनाडुबी नदी को मोनेट डेनियल कोल वाशरी ने अपने कैंपस में घेर रखा है. साथ ही नदी को गंदा भी किया जा रहा है. दोपहर करीब एक बजे अंचल के अधिकारी मोनेट वाशरी पहुंचे. वहां सोनाडुबी नदी को देखा, जिसे मोनेट प्रबंधन ने अपने परिसर में घेर रखा है. इस संबंध में मोनेट प्रबंधन के केपी पांडेय से भी जानकारी ली व संबंधित कागजात के साथ अंचल आने का निर्देश दिया.
सीओ ने राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि नदी का नक्शा देख कर बतायें कि नदी कितनी चौड़ी थी. मोनेट अथवा सीसीएल ने किस तरह नदी का अतिक्रमण किया है. सीओ ने बताया कि यदि सोनाडुबी का अतिक्रमण सही पाया गया, तो मोनेट प्रबंधन के साथ सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. सोनाडुबी में वाशरी का गंदा पानी गिराये जाने से भी सीओ बिफर पड़े.
उन्होंने कहा कि इस नदी पर जनजीवन आश्रित है. कंपनी अपने मतलब के लिए इसे प्रदूषित कर रही है. यह अपराध है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी राज्य प्रदूषण पर्षद को दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि सोनाडुबी नदी पर खलारी के एक दर्जन गांव आश्रित हैं.
खलारी के अंचल अधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को केडी स्थित सीसीएल के नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेडियम परिसर में निर्माण पर रोक लगा दी. साथ ही निर्माण कर रहे लोगों से कागजात की मांग की. एक व्यक्ति ने बताया कि उनलोगों को रोशन लाल ने इस जमीन को बेची है. लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सका.
सीओ ने तत्काल प्रभाव से निर्माण बंद करने को कहा. उन्होंने राजस्व कर्मचारी किरण खलखो से कहा कि स्टेडियम में निर्माण कर रहे लोगों की सूची बनायें. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्टेडियम से ही अंचल अधिकारी ने खलारी थाना प्रभारी तथा एनके एरिया के महाप्रबंधक को भी सूचना दी. उधर केडी निवासी रोशन लाल का दावा है कि स्टेडियम की जमीन उसकी है. उसने अपनी जमीन बेची है. वहीं एनके एरिया के राजस्व अधिकारी एके सिन्हा ने बताया कि नेहरू स्टेडियम की जमीन सीसीएल की है. स्टेडियम में निर्माण संबंधी जानकारी नहीं होने के कारण अबतक रोक नहीं लगायी गयी. उल्लेखनीय है कि दशकों पूर्व सीसीएल ने नेहरू स्टेडियम का निर्माण कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें