Advertisement
खूंटी में सड़कों पर सन्नाटा
स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो व वाम दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खूंटी में व्यापक असर देखा गया. बंद से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. खूंटी : बंद के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. एक भी यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहन […]
स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो व वाम दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खूंटी में व्यापक असर देखा गया. बंद से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
खूंटी : बंद के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. एक भी यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहन नहीं चलने से लोगों को काफी परेशान देखा गया. सरकारी कार्यालय खुले थे. पर यहां भी सन्नाटा पसरा रहा.
छावनी में तब्दील थे चौक-चौराहे
बंद को लेकर सुबह पांच बजे से ही खूंटी मेन रोड सहित प्रमुख चौक-चौराहों को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था. हर तरफ पुलिस बल तैनात किये गये थे. जगह-जगह टू व्हीलर व अन्य छोटे वाहनों की जांच हो रही थी. सुरक्षा को लेकर प्रमुख चौक पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
शहर में निषेधाज्ञा भी लागू था. विधि-व्यवस्था को लेकर खुद डीसी चंद्रशेखर, एसपी अनीस गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी, एसडीपीओ रणवीर सिंह, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार अरुण कुमार दुबे, केके पंडा, बासुदेव शाह सहित दंडाधिकारियों में बीडीओ नोमिता, सीओ रश्मि लकड़ा, बीइओ इंद्रदेव कुमार, पणन सचिव दिलीप दास सक्रिय दिखे.
नहीं दिखे बंद समर्थक
बंद के दौरान संबंधित राजनीतिक दलों के एक भी कार्यकर्ता सड़क पर नजर नहीं आये. पूरे दिन अंडर ग्राउंड रहे. पुलिस की रणनीति के तहत इस बार किसी बंद समर्थक के सड़क पर आंदोलन करते दिखते ही गिरफ्तारी की योजना थी.
कर्रा में बंद का मिलाजुला असर :कर्रा. स्थानीय नीति के विरोध में बंद का प्रखंड में मिलाजुला असर देखा गया.गोविंदपुर, जम्हार व लोधमा में दुकानें खुली रही. जबकि लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. छोटी गाड़ियां छिटपुट चलती रही. सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय अनुसार चली. बंद से निबटने को लेकर मुख्यालय डीएसपी विकास कुमार सक्रिय दिखे. कर्रा में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट डीसीएलआर प्रदीप किंडो, बीडीअो प्रभात रंजन चौधरी, थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान, गोविंदपुर में जेइ संजीत कुमार व एसआइ फिलिप कुजूर, लोधमा में बीइइअो बबन प्रसाद व एसआइ बैजनाथ कुमार शांति बहाली को लेकर मुस्तैद थे.
बंद रहा असरदार : तमाड़. स्थानीय नीति के खिलाफ आहूत झारखंड बंद का तमाड़ में व्यापक असर देखा गया. रांची-टाटा मार्ग पर एक भी यात्री बस नहीं चली. चौक-चौराहों की सभी दुकानें बंद रही. प्रखंड सह अंचल कार्यालय आम दिनों की तरह खुला, लेकिन लोगों की उपस्थिति नगण्य रही. बंद को लेकर पुलिस दिन भर गश्त करती नजर आयी. बंद समर्थक सड़क पर नहीं उतरे. दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानें बंद रखी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अघनु राम महतो ने बंद का समर्थन करने के लिए दुकानदारों का आभार जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement