Advertisement
35 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
डकरा : किसी भी बीमारी की शुरुआती लक्षण की जानकारी सबसे बड़ा इलाज है. कई ऐसी छोटी बीमारी है, जो शुरुआती इलाज के अभाव में बाद में बड़ा हो जाता है. जिससे बीमार व्यक्ति की मौत हो जाती है. उक्त बातें गैर सरकारी संस्था मुस्कान नव जागृति केंद्र हजारीबाग के प्रशिक्षक विधासागर झा ने बुधवार […]
डकरा : किसी भी बीमारी की शुरुआती लक्षण की जानकारी सबसे बड़ा इलाज है. कई ऐसी छोटी बीमारी है, जो शुरुआती इलाज के अभाव में बाद में बड़ा हो जाता है. जिससे बीमार व्यक्ति की मौत हो जाती है. उक्त बातें गैर सरकारी संस्था मुस्कान नव जागृति केंद्र हजारीबाग के प्रशिक्षक विधासागर झा ने बुधवार को चूरी उत्तरी पंचायत भवन में 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे गांव व कस्बों में लोगों को बीमारी की जानकारी होने से बड़े पैमाने पर मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा.
पंचायत के मुखिया संजय आइंद ने कहा कि जो 35 लोग यहां प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं, वे एक अभियान की तरह घर की महिलाओं, किसानों व आम लोगों को इसकी जानकारी दें. जन जागरूकता को व्यापक रूप दें.
इसके पूर्व जिन 35 महिलाओं व युवतियों को एड्स, मलेरिया, टायफाइड, पीलिया, वायरल बुखार सहित कई अन्य बीमारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था, उनसे मौखिक कई तरह के सवाल-जवाब का कार्यक्रम चलाया गया. 18 मई को सभी को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इस मौके पर संजय राम, मिनाक्षी आइंद, अनीता कुमारी, पूनम देवी, राधा देवी, पूजा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement