रातू : थाना क्षेत्र के चटकपुर ढेना टोली में श्रद्धानंद बाल मंदिर के आठवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार उर्फ जॉनी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोहित चटकपुर में अपने दादी के साथ रहता था. उसकी दादी बगलवाले को चाबी देकर काम करने गयी थी.
शनिवार को रोहित स्कूल से वापस अपने घर में आ गया. करीब 12 बजे उसका बहनोई आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया, तो वह चहारदीवारी फांद कर अंदर गया. देखा कि वह पंखा के रड पर साड़ी का फंदा लगा कर लटका हुआ है. हल्ला करने पर पड़ोस के लोग भी आ गये. उसे नीचे उतारा गया. रातू पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ट्रैफिकिंग की शिकार युवती घर लौटी : चान्हो. मानव तस्करी का शिकार होकर दिल्ली चली गयी चोरेया गांव की युवती घर वापस लौट आयी है. एक साल पूर्व मांडर की एक महिला मानव तस्कर के द्वारा दिल्ली ले जायी गयी युवती ने वहां से अपने परिजनों को फोन कर घर वापस लाने की गुहार लगायी थी. जिसके बाद मामले को लेकर चान्हो थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बाद में रांची के दीया सेवा संस्थान के सहयोग से युवती को दिल्ली से वापस लाया गया.