Advertisement
खलारी प्रखंड क्षेत्र में लगेंगे 65 चापानल
प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल समस्या से निबटने को लेकर जेइ ने कई जानकारी दी. उन्होंने 14 पंचायतों में जितने भी चापानलों की मरम्मत की गयी है, उसकी जानकारी जन प्रतिनिधियों से मांगी है. खलारी : पेयजल समस्या के समाधान व चापानल की मरम्मत को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सोनी […]
प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल समस्या से निबटने को लेकर जेइ ने कई जानकारी दी. उन्होंने 14 पंचायतों में जितने भी चापानलों की मरम्मत की गयी है, उसकी जानकारी जन प्रतिनिधियों से मांगी है.
खलारी : पेयजल समस्या के समाधान व चापानल की मरम्मत को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सोनी तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
कनीय अभियंता रमेश प्रसाद ने प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए अब तक जितने चापानल की मरम्मत व निर्माण कार्य किया गया है, उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों से मांगी है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए प्रखंड में तीन चापानल मरम्मत करनेवाले मिस्त्री को रखा गया है. कहीं भी चापानल में समस्या हो, तो मिस्त्री विजय राम के मोबाइल नंबर 7631167441 पर राय, बमने, चूरी मध्य तथा चूरी दक्षिणी पंचायत के लोग, मिस्त्री मनदीप यादव के मोबाइल नंबर 8298915278 पर लपरा, मायापुर, हुटाप तथा खलारी पंचायत के लोग तथा मिस्त्री अनिल यादव के मोबाइल नंबर 9955065428 पर तुमांग, चूरी पश्चिमी, चूरी उत्तरी, विश्रामपुर, बुकबुका पंचायत के लोग संपर्क कर सकते हैं. जेइ के अनुसार क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए 65 चापानल पूरे खलारी क्षेत्र में लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए डीप बोरिंग भी किया जा रहा है.
बैठक में बीडीओ ने कहा कि जनप्रतिनिधि इस बात का ध्यान रखें कि जहां चापानल का निर्माण हो, वहां वह उपयोगी हो. पानी की बरबादी को रोकना चाहिए. बैठक में उप प्रमुख एतवारा महतो, मुखिया सुशीला देवी, आशा देवी, पुष्पा खलखो, पुतुल देवी, गोविंंद उरांव, संजय आइंद, मानसी देवी, सोमरी राम, पंचायत समिति सदस्य सीनी समाड, कृष्णा रजक, मुन्ना देवी, बुटन मुंडा, सीमा देवी, मीना कुमारी आदि उपस्थित थे.
एक सप्ताह से खराब है चापानल, परेशानी
खलारी. खलारी के जानकी रमण मंदिर के निकट स्थित चापानल एक सप्ताह से खराब है. आसपास के लोगों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. विभाग को सूचना दी गयी है लेकिन अबतक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement