एक लाख 72 हजार रुपये की हुई थी लूट
बुंडू : बंगाल के पशु व्यापारी गौतम कुमार से सोनाहातू क्षेत्र में लूटपाट के मामले में गिरोह के सरगना लोकेश कुमार महतो उर्फ छोटू को सोनाहातू पुलिस ने पिठोरिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे रांची जेल भेज दिया. बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए उपरोक्त घटना को अंजाम देने के बाद लोकेश महतो भाग गया था.
पुलिस उसकी तलाश में थी. लेकिन वह हमेशा अपने घर से गायब रहा. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. घटना में आठ अपराधी शामिल थे. जिसमें चार को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. अब भी तीन लोग फरार हैं. डीएसपी ने बताया कि ये अपराधी संगठित होकर गिरोह बना कर कार्य कर रहे थे. लोकेश की गिरफ्तारी को बुंडू अनुमंडलीय पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.