24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालयों में नहीं है पीने के पानी की व्यवस्था

एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं डकरा. एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. दो साल पहले यहां वाटर कूलर लगा था लेकिन यह महीनों से खराब है. किसी का ध्यान इस […]

एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं
डकरा. एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. दो साल पहले यहां वाटर कूलर लगा था लेकिन यह महीनों से खराब है.
किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. इसके अलावा क्षेत्र के कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी यही हाल है. एनके महाप्रबंधक कार्यालय के बगल में रिजनल कंप्यूटर सेंटर है. जहां से एनके, पिपरवार, मगध अाम्रपाली व राजहरा जैसे सीसीएल के चार महत्वपूर्ण एरिया में काम करनेवाले सीसीएल कर्मियों का वेतन बनता है.
यहां दूर-दूर से लोग आते हैं लेकिन सेंटर में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां के इंचार्ज अतानू चक्रवर्ती ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी को लिखा गया है लेकिन कोई पहल नहीं होने पर हमलोग बोतल में पानी लेकर कार्यालय आते हैं. लगभग यही हाल डकरा व केडीएच कार्यालय का भी है. यहां एक्वा गार्ड लगे तो हैं लेकिन सिर्फ दीवार की शोभा बढ़ा रहे हैं. कभी-कभार दो-चार बोतल पानी निकलता है. चूरी कार्यालय में यह व्यवस्था भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें