Advertisement
आग पर नियंत्रण, सजगता ही बड़ा उपाय : एसी संजय टोप्पो
खूंटी : खूंटी के उलीहातू में तैनात सशस्त्र सीमा बल 49वीं डेल्टा वाहिनी के द्वारा आज बिरसा मुंडा एकेडमी (उलीहातु) में अग्नि सुरक्षा वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर कंपनी के सहायक कमांडेंट संजय टोप्पो ने विद्यार्थियों को आग से सुरक्षा व बचाव के बाबत बारीकियों से रू-ब-रू कराया. कहा कि […]
खूंटी : खूंटी के उलीहातू में तैनात सशस्त्र सीमा बल 49वीं डेल्टा वाहिनी के द्वारा आज बिरसा मुंडा एकेडमी (उलीहातु) में अग्नि सुरक्षा वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर कंपनी के सहायक कमांडेंट संजय टोप्पो ने विद्यार्थियों को आग से सुरक्षा व बचाव के बाबत बारीकियों से रू-ब-रू कराया.
कहा कि आग लगने से कभी घबरायें नहीं, बल्कि सभी मिल कर दिमागी तौर पर मजबूत होते हुए इस पर नियंत्रण के लिए बड़ों की मौजूदगी में प्रयास करें. सजगता ही सबसे बड़ा उपाय है. गरमी के इस मौसम में आग लगने के कारणों व बचाव की जानकारी भी दी. विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को काफी सराहा. जंगलों को भी आग से सुरक्षा के बाबत कई जानकारी दी गयी. कहा कि आग लगने से जंगलों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में जंगलों व वन्य जीवों की सुरक्षा करना भी सबों का बड़ा दायित्व बनता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement