पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की बचरा साइडिंग में पिछले 10 दिनों से कोयला तस्करों की सक्रियता एकबार पुन: शुरू हो जाने की खबर है. कुछ माह पूर्व कोयला तस्करों की सक्रियता के बाद प्रबंधन द्वारा इसकी रोकथाम को लेकर कई कदम उठाये गये थे.
साइडिंग में बैरियर लगाने के साथ ही बचरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर गड्ढे खोद कर मार्ग अवरुद्घ कर दिया गया था. तब से कोयला तस्करी पर लगभग अंकुश लग गया था. कुछ दिन पूर्व बैरियर हट जाने के साथ ही खोदे गये गड्ढे भर गये.
अब मौका मिलते ही तस्करों द्वारा कोयला टपाने का खेल शुरू हो गया. कोयला तस्करी में हाइवा डंपर, मोटरसाइकिल व साइकिल का धड़ल्ले से उपयोग होने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गत दो जनवरी को तीन हाइवा डंपर व चार जनवरी को दो हाइवा डंपर सहित कई मोटरसाइकिलों व साइकिलों से कोयले टपाये जाने की सूचना है.
वहीं बचरा साइडिंग का कोयला बचरा, होसीर होते हुए हेंदेगीर के रास्ते बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के कई चिमनी ईंट भट्ठों में पहुंचाये जाने की जानकारी मिली है. इस गोरखधंधे में बचरा साइडिंग से जुड़े कुछ ट्रांसपोर्ट कर्मियों व कर्मचारियों की संलिप्तता बतायी जा रही है. उल्लेखनीय बात यह कि इस मामले के संबंध में पिपरवार पुलिस व क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने अनभिज्ञता प्रकट की है.