19 हाथियों का है झुंड
सहमे हुए हैं गांव के लोग
सिल्ली : सिल्ली थाना क्षेत्र के दोबाडू व रांगामाटी गांव में बुधवार की रात हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. 19 हाथियों के झुंड ने दोनों गांव के दर्जन भर लोगों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. इस क्रम में घरों को भी क्षति पहुंचायी.
ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के उत्पात से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों में सत्यनारायण महतो, मानसा राम महतो, राजाराम महतो, इंद्रनाथ महतो, निरंजन महतो, मृत्युंजय महतो, गौरांग महतो, पितांबर महतो, जयसिंह महतो, रवि शास्त्री व धनंजय महतो सहित अन्य शामिल हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी व अंचल अधिकारी को दे दी गयी है. इधर, वनपाल केके शाह ने बताया की फिलहाल ग्रामीणों को पटाखा दे दिया गया है. इधर हाथियों के डर से गांव के लोग सहमे हुए हैं.
65 गांव हाथी प्रभावित : सिल्ली प्रखंड के 65 गांव जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र घोषित हैं. इससे पूर्व 49 गांव हाथी प्रभावित थे. वनपाल ने बताया की अन्य 16 गांवों की सर्वे रिपोर्ट उच्च पदाधिकारियों को भेज दी गयी है.