शिक्षकों के झगड़े में पीस रहे बच्चे6 सोनाहातू 1. विद्यालय भवन6 सोनाहातू 2. स्टॉक रूम में सड़ता चावल6 सोनाहातू 3. संयोजिका के घर में खाना खाते बच्चेसोनाहातू. राहे प्रखंड के बी नवाडीह पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोंगाबुरू में शिक्षकों के वर्चस्व की आपसी लड़ाई से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. मध्याह्न भोजन विद्यालय में नहीं बना कर संयोजिका के घर में बनाया जाता है. विद्यालय में स्टॉक रूम व रसोई रूम में चावल सड़ रहा है. वर्ष 2002 से नवंबर 2015 तक मध्याह्न भोजन विद्यालय में ही बनाया जाता था, लेकिन 2015 के मध्य में नये प्रभारी प्रधानाध्यापक आते ही संयोजिका कलावती देवी के घर में मध्याह्न भोजन बनवाने लगे. इससे पूर्व ललनी देवी प्रधानाध्यापक के प्रभार में थीं. विद्यालय में दो कमरा,ऑफिस रूम के अलावे रसोई रूम भी है. विद्यालय में कुल 19 बच्चे नामांकित हैं और दो पारा शिक्षक हैं. एक शिक्षिका ललनी देवी व एक शिक्षक भुवनेश्वर महतो हैं. अभिभावक एवं शिक्षिका का आरोप है कि भुवनेश्वर महतो को प्रधानाध्यापक का प्रभार मिलते ही पुरानी संयोजिका, रसोइया, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष को हटा कर नये सभी पदधारी का गलत तरीके से बैठक के बिना ही अपने नजदीकी लोगों का चयन किया है. बच्चों के मीड डे मील में भी कटौती की जाती है. एक से पांच तक कक्षा चलती है, लेकिन दो कमरा रहते हुए, एक ही कमरे में सभी कक्षा के बच्चों को बिठाया जाता है. चापानल वर्षो से खराब पड़ा है. शिक्षिका ने दी है जमीनगौरतलब है कि शिक्षिका ललनी देवी ने जमीन दान में देकर स्कूल भवन को बनवाया है. वहीं शिक्षक का दावा है कि रास्ता मेरी जमीन से होकर गुजरता है. शिक्षकों के तकरार के कारण शिक्षा का माहौल दूषित हो गया है. 19 बच्चों के भविष्य पर खिलवाड़ किया जा रहा है.विभाग को दी है जानकारी. प्रभारी प्रधानाध्यापकइस संबंध में प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर महतो ने कहा कि सारे मामले की जानकारी लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को दी गयी है.शिकायत मिली है: बीइइओमामले के संबंध में बीइइओ नवीन झा ने बताया कि विद्यालय की शिकायत मिली है. बैठक कर गड़बड़ी को दुरुस्त किया जायेगा.
शक्षिकों के झगड़े में पीस रहे बच्चे
शिक्षकों के झगड़े में पीस रहे बच्चे6 सोनाहातू 1. विद्यालय भवन6 सोनाहातू 2. स्टॉक रूम में सड़ता चावल6 सोनाहातू 3. संयोजिका के घर में खाना खाते बच्चेसोनाहातू. राहे प्रखंड के बी नवाडीह पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोंगाबुरू में शिक्षकों के वर्चस्व की आपसी लड़ाई से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. मध्याह्न भोजन विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement