24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेक काम घर से शुरू करें

टाउन हॉल में सोमवार से सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. बेंगलुरु से आये स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने श्रद्धालुअों को भागवत कथा का महत्व बताया. खूंटी : प्रवचन में स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है. कहते हैं कि धन्य भागवती वार्ता सुराणामपि दुर्लभम अर्थात […]

टाउन हॉल में सोमवार से सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. बेंगलुरु से आये स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने श्रद्धालुअों को भागवत कथा का महत्व बताया.
खूंटी : प्रवचन में स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है. कहते हैं कि धन्य भागवती वार्ता सुराणामपि दुर्लभम अर्थात यह कथा देवताओं को भी दुर्लभ है. इस कथा के सामने अमृत की तुलना ही नहीं है. यह जीवन अमृतपान से दीर्घजीवी होता है.
कथा अमृत रसपान करने से ही मनुष्य दिव्यजीवी बनता है. उन्होंने कहा कि लोग नेक काम अपने घर से किया करें. अपने घर को स्वर्ग बनाएं. लोगों को अपने अंदर की बुराइयों को देखना चाहिए. साथ ही दूसरों की अच्छाइयां भी ग्रहण करनी चाहिए. तभी जीवन सुखमय हो सकता है.
दिव्यानंद ने कहा कि भागवत कथा बताता है कि ईश्वर के प्रति सच्चा समर्पण क्या है. भजन कार्यक्रम देर शाम तक चला. भक्त भक्तिसागर में गोते लगाते रहे. मौके पर रोशनलाल शर्मा, वीणा शर्मा, महेंद्र भगत, आशुतोष भगत, अनूप साहू, रमेश मांझी, मदन मोहन गुप्ता, शकुंतला जायसवाल, मदन मोहन मिश्र, श्रीपाल जैन, राधेश्याम गोप, आशु शाहदेव, वारू शाहदेव, प्रमील सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
सुबह में कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में धर्मप्रेमी महिला-पुरुष शामिल हुए. विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए भक्त वापस आयोजन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान श्रीकृष्ण के जयकारे से क्षेत्र का माहौल गुंजायमान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें