खलारी : केडीएच खदान के विस्तारीकरण से पूरा जेहलीटांड़ गांव प्रभावित है. गांव को बीच से गुजरने वाली नदी से बांटना अनुचित है. उक्त बातें जेहलीटांड़ में बुधवार को हुई ग्रामीणों की बैठक में नूर मोहम्मद ने कही.
उन्होंने कहा कि बिचौलियों के इशारे पर जेहलीटांड़ को बांटने की साजिश की जा रही है. सीसीएल को केडीएच खदान से 500 मीटर दूर तक के लोगों को आरआर पॉलिसी के तहत मुआवजा देकर विस्थापित करना होगा. साथ ही उन्हें नदी के दक्षिणी की ओर रहनेवाले लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जाये. ऐसा नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
बैठक का संचालन जावेद अंसारी ने किया. इस अवसर पर जालिम सिंह, बीरू सिंह, असलम अंसारी, इसराइल अंसारी, दिनेश प्रजापति, हरि प्रजापति, शमशेर अंसारी, वसीम अंसारी, कमलजीत नायक, बीरेंद्र सिंह, लल्लन सिंह, संजय लोहरा, प्रदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.