23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औषधीय पौधों का संरक्षण जरूरी : केके शर्मा

तोरपा : षि विज्ञान केंद्र तोरपा द्वारा महिला विकास केंद्र तोरपा में मंगलवार को किसानों के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोंद संस्थान रांची के निदेशक केके शर्मा, जिला परिषद सदस्य जयमंगल गुड़िया तथा महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी […]

तोरपा : षि विज्ञान केंद्र तोरपा द्वारा महिला विकास केंद्र तोरपा में मंगलवार को किसानों के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा भारतीय प्राकृतिक रॉल एवं गोंद संस्थान रांची के निदेशक केके शर्मा, जिला परिषद सदस्य जयमंगल गुड़िया तथा महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी सिक्यूरा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसानों को पौधे की किस्म तथा कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 तथा पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. निदेशक डॉ केके शर्मा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रजाति के कई उपयोगी पौधे पाये जाते हैं. इनमें कई प्रकार के औषधीय पौधे भी हैं. इन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.
कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के डॉ एसपी सिंह ने कहा कि उक्त अधिनियम पौधों व किसानों के हितों का संरक्षण करता है. जिप सदस्य जयमंगल गुड़िया ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से किसानों को लाभ पहुंचेगा. मौके पर डॉ आरके योगी, डॉ एके सिंह, डॉ डीके सिंह, मदन मोहन, विभा भेंगरा, पकंज पाढ़ी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में तोरपा, रनिया व मुरहू के किसानों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें