Advertisement
… लो आ गयी होली, उमंग
होली को लेकर शहर व आसपास उल्लास का माहौल है. बाजार की भी रौनक बढ़ गयी है. मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़-भाड़ रही. लोग रंग-अबीर, पिचकारी व जरूरत के सामान की खरीदारी करते दिखे. खूंटी : खूंटी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल होलीमय हो गया है. क्षेत्र होली के गीतों से गुंजायमान […]
होली को लेकर शहर व आसपास उल्लास का माहौल है. बाजार की भी रौनक बढ़ गयी है. मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़-भाड़ रही. लोग रंग-अबीर, पिचकारी व जरूरत के सामान की खरीदारी करते दिखे.
खूंटी : खूंटी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल होलीमय हो गया है. क्षेत्र होली के गीतों से गुंजायमान है. जगह-जगह होली मिलन समारोह की धूम है. बच्चे, बूढ़े व जवान होली के खुमार में हैं.
इधर, बाजार में होली को लेकर खरीदारी तेज है. कपड़े की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. होली को लेकर कुरता-पायजामा व घाघरा की काफी डिमांड है. लड़कियां माधुरी घाघरा पसंद कर रही हैं. वहीं होली बाजार मुखौटा एवं पिचकारी से अटा पड़ा है. तरह-तरह की पिचकारी बिक रही है.
होटलों में बिक रही भांग की बरफी व ठंडई
होटलों में भी होली के मद्देनजर तैयारी की गयी है. मिठाई के साथ-साथ ठंडई एवं भांग की बरफी बिक रही है. भांग की बरफी की कीमत 200 से 300 रुपये प्रतिकिलो तक है. जबकि ठंडई 25 रुपये गिलास बिक रही है.
रंग खेलें पर सावधानी से
होली में थोड़ी सी चूक परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है. डॉ आर प्रसाद एवं डॉ अनिल ने बताया कि रंग-गुलाल में रासायनिक पदार्थ मिले होते हैं. इससे त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन होता है.
शुरू में जलन व खुजली हो सकती है पर बाद में यह गंभीर बन सकता है. बालों पर भी रंग का असर देखा जाता है. बाल सूखे व बेजान हो जाते हैं. डॉ बीआर महतो ने बताया कि होली में रंग खेलते समय आंखों का ख्याल रखें. एलर्जिक रिएक्शन से आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
रंग-अबीर खेलने से पहले क्या करें
रंग खेलने से पूर्व शरीर में नारियल का तेल या वैसलीन लगा लें. बालों में रंग लगते ही इसे धोकर छुड़ा लें. माइल्ड साबुन से ही रंगों को छुड़ायें. रंग साफ होने के बाद मॉइस्चराइजर, कोल्ड क्रीम, ओलिव ऑयल, बेबी ऑयल लगायें. अबीर खेलने से पूर्व शरीर में टेलकम पाउडर मल ले.
खुशियों की सौगात लेकर आयी होली : मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप ने क्षेत्र की जनता को होली की शुभकामनाएं दी है. कहा है कि होली का त्योहार सबों के बीच खुशियों की सौगात लेकर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement