मैक्लुस्कीगंज : आदिवासी टाना भगत परिवार के लोग मंगलवार को मैक्लुस्कीगंज से सटे तीन सीमानी तेलादह में जुटे. एक-दूसरे को होली की बधाई दी. 84 वर्षीय रंका बाबा ने कहा कि देश में शांति, एकता व अखंडता तथा सभी जीवों के कल्याण के लिए प्रार्थना के उद्देश्य से टानाभगत यहां जुटे हैं.
अलग-अलग भाषा व संस्कृति इस देश की पहचान है. लेकिन नफरत की आग में देश की एकता व अखंडता खतरे में पड़ती जा रही है. ऐसे समय में टानाभगत परिवार आम जनों से सौहार्द्र के माहौल में होली खेलने की अपील करता है. इस अवसर पर मुखदेव गोप, रंका टानाभगत, भोला टानाभगत, चडरा टानाभगत, ईश्वर टानाभगत, सोहराई टानाभगत, विश्वनाथ टानाभगत, लाया टानाभगत, राम टानाभगत, बिरसा टानाभगत, कुसिया टानाभगत, भागो टानाभगत, राजकुमार टानाभगत, लाखो टानाभगत, गंदरा टानाभगत, उदय टानाभगत, सुरेश टानाभगत सहित लातेहार, रांची, चतरा से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
राय में होली मिलन समारोह : पिपरवार. राय पंचायत के सामुदायिक विकास भवन में मुखिया प्रदीप उरांव की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
मुखिया ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने व सौहार्दपूर्ण माहौल में होली खेलने की अपील की. इस अवसर पर खलारी प्रखंड उप प्रमुख एतवारा महतो, पंडरा महतो, अशोक महतो, भरत कुमार राम, रामेश्वर महतो, नरेश तुरी, गुंडेश मुंडा, मुन्ना राम, आर मुंडा, विजय महतो, दीपक महतो, गणेश राम, चुन्नू अंसारी, बिनोद महतो, गुलाब ठाकुर आदि मौजूद थे.