सड़कों का शिलान्यास
सिल्ली : विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को मुरहू से रूगड़ीघाट तक (तीन किमी), घाघरा से गोढ़ा भाया तुनकु तक सड़क और बंता में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.
शिलान्यास समारोह में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. प्रयास है कि कोई भी गांव विकास कार्यो से वंचित न रहे. कार्यकर्ता सेवा भाव से कार्य करें.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे भी गांव में एकता बनाये रखें और विकास कार्यो में हाथ बंटाये. बेवजह विकास कार्य बाधित न करें. समारोह की अध्यक्षता लघुराम महतो ने की. संचालन प्रताप सिंह मुंडा ने किया. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, कृष्णा महतो, लक्ष्मी मेहता, जितेंद्र बड़ाइक, भीम सिंह मुंडा, मितन महतो, धीरेन महतो, रामजीवन महतो, शिवराम महतो, धीरज साहू, बुद्घेश्वर महतो, नंद किशोर महतो व संतोष महतो समेत कई लोग मौजूद थे.