Advertisement
बीएसओ के खिलाफ शिकायत की जांच
खलारी : खलारी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत किशोर के खिलाफ जांच करने कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक शनिवार को खलारी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि खलारी क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानदारों ने बीएसओ के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि बीएसओ पैसे की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने पर लाइसेंस […]
खलारी : खलारी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत किशोर के खिलाफ जांच करने कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक शनिवार को खलारी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि खलारी क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानदारों ने बीएसओ के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि बीएसओ पैसे की मांग करते हैं.
पैसे नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की धमकी देते हैं. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि बीएसओ को पैसा देने के कारण ही कालाबाजारी करनी पड़ती है. दंडाधिकारी सुषमा बड़ाइक ने प्रखंड क्षेत्र के डकरा, सुभाषनगर, मोहननगर, चूरी, खलारी सहित कई जगहों पर जाकर वहां के पीडीएस दुकानदारों से पूछताछ की.
यह भी जानकारी ली कि बीएसओ महीने में कितने दिन कार्यालय में उपस्थित रहते हैं. उन्होंने आम लोगों से भी पूछताछ की. दंडाधिकारी से जब जांच के दौरान मिले तथ्यों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गोपनीय कह कर बताने से इनकार कर दिया. कहा कि तथ्योंं की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement