24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों पर चोरों का धावा

चोरों ने गुरुवार की रात तीन दुकानों का ताला तोड़ा. इनमें दो जेवर दुकान व एक जेनरल स्टोर शामिल है. सेफ बॉक्स में रखे होने के कारण जेवर बच गये. वहीं चोरों ने जेनरल स्टोर से 30 हजार के सामान की चोरी कर ली. खूंटी : तीन मार्च की रात चोरों ने शहर के तीन […]

चोरों ने गुरुवार की रात तीन दुकानों का ताला तोड़ा. इनमें दो जेवर दुकान व एक जेनरल स्टोर शामिल है. सेफ बॉक्स में रखे होने के कारण जेवर बच गये. वहीं चोरों ने जेनरल स्टोर से 30 हजार के सामान की चोरी कर ली.
खूंटी : तीन मार्च की रात चोरों ने शहर के तीन दुकानों पर धावा बोला. चोर दो ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ने में सफल रहे. पर आभूषण सेफ बॉक्स में रखे होने के कारण इसे चुरा नहीं सके.
वहीं डीएवी स्कूल के समीप नरेश लोहरा की गुमटी का ताला तोड़ कर चोर करीब 30 हजार रुपये का सामान चुराने में सफल रहे. शुक्रवार की सुबह लोगों की नजर अनंतलाल के जतन ज्वेलर्स एवं भरतलाल के विकास ज्वेलर्स के दुकान के दरवाजे पर पड़ी. दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था. सूचना मिलने पर अनंतलाल व भरतलाल दुकान पहुंचे. पाया कि चोर सिर्फ दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला ही तोड़ पाये थे. आभूषण सेफ बॉक्स में होने के कारण बच गये. इधर, डीएवी स्कूल के सामने एक गुमटी में ए टू जेड नामक दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने सिगरेट, रिचार्ज कूपन, खाने का सामान सहित करीब 30 हजार मूल्य का सामान चुरा लिया.
दुकान मालिक नरेश लोहरा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से रुपये जुगाड़ कर दुकान खोली थी. चोरी की घटना ने उसे दिवालिया बना दिया. तीनों दुकान मालिकों ने खूंटी पुलिस को सूचना दी है. नेताजी चौक पर जिन दो ज्वेलरी की दुकानों में चोरी का प्रयास हुआ, वहां से थाना की दूरी महज सौ मीटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें