Advertisement
मैक्लुस्कीगंज की सुंदरता पूरी दुनिया देखेगी : कोंकणा
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : अंगरेजी फिल्म डेथ इन द गंज रिलीज होने के बाद मैक्लुस्कीगंज को कई इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलने की संभावना है. क्योंकि मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के इलाकों में जो नैसर्गिक सुंदरता है, उसे पूरी दुनिया इस फिल्म के माध्यम से देख सकेगी. पूरी यूनिट इस फिल्म को जल्द से जल्द किसी बड़े फिल्म फेस्टिवल में […]
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : अंगरेजी फिल्म डेथ इन द गंज रिलीज होने के बाद मैक्लुस्कीगंज को कई इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलने की संभावना है. क्योंकि मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के इलाकों में जो नैसर्गिक सुंदरता है, उसे पूरी दुनिया इस फिल्म के माध्यम से देख सकेगी. पूरी यूनिट इस फिल्म को जल्द से जल्द किसी बड़े फिल्म फेस्टिवल में दिखाने की तैयारी में लगी है. उक्त बातें फिल्म की लेखिका व निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा ने कही.
शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज में आखिरी दिन की शूटिंग के बाद वे अपनी पूरी यूनिट के सदस्यों के साथ पत्रकारों से बात कर रही थीं. लगभग 200 लोगों की यह टीम पिछले 30 दिन से यहां शूटिंग कर रही थी. इस फिल्म में ओमपुरी, तनुजा, विक्रांत, तिलोत्मा, विक्रांत पुरी मुख्य भूमिका में हैं. कोंकणा ने बताया कि झारखंड में नैसर्गिक सुंदरता की कमी नहीं है. यहां सरकार संसाधन उपलब्ध करा दे, तो फिल्मों की शूटिंग के हिसाब से बहुत अच्छी जगह है.
बहुत जल्द वे यहां दुबारा आकर कहानी के हिसाब से किसी दूसरी फिल्म पर काम करेंगी. मौके पर मौजूद प्रोड्यूशर हनी त्रेहान एवं उनकी टीम के विजय, अभिषेक, आशिष भटनागर ने बताया कि फिल्म पर अनुमान से अधिक खर्च हो गया. क्योंकि सारा संसाधन मुंबई से लाना पड़ा. पत्रकार वार्ता में खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण एवं मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी एचएस सिद्धू भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement