25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेवारी सरकारी शिक्षकों की

खलारी : क्षेत्र के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को दाखिले की जिम्मेवारी सरकारी शिक्षकों को दी गयी है. बुधवार को हुए गुरु गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ राम ने सरकारी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का दाखिला हो […]

खलारी : क्षेत्र के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को दाखिले की जिम्मेवारी सरकारी शिक्षकों को दी गयी है. बुधवार को हुए गुरु गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ राम ने सरकारी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का दाखिला हो सके. इसके अलावे कस्तूरबा बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए वैसे बच्चों की सूची बीआरसी भवन में जमा करें.
सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा गया. दिये गये सभी अनुदानों का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने, जिन स्कूलों में शौचालय, पेयजल व अन्य उपस्कर नहीं हैं, उन समस्याओं को ग्रामसभा में रख कर मुखिया के माध्यम से हल करने को कहा. विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़ कर विद्यालय परिसर को साफ और सुंदर बनाने को कहा गया. विद्यालय का वार्षिकोत्सव, स्थापना वर्ष तथा जन्मदिन मनाने को कहा गया.
शनिवार को विशेष साफ-सफाई, वाद-विवाद, शब्दकोष तथा बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित करने, प्रार्थना के समय स्वच्छता की जांच, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान प्रश्न, राष्ट्रीय गान तथा छुट्टी के समय उत्प्रेरक गीत गाकर बच्चों को स्कूल से भेजने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को अभिभावकों के साथ भी बैठक करने को कहा गया.
गुरु गोष्ठी में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नरेश चौधरी तथा चान्हों के बीइइओ विनोद तिवारी, बीपीओ सर्वरीनाथ चौरसिया, विद्यासागर मांझी, राजेश वर्मा, मनोज मिश्रा, कुमार सिकंदर, ओमप्रकाश चौधरी, दीपक कुमार, गिरिधर मिश्रा, नेहा प्रसाद, शैलेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, नीलकंठ साहू, त्रिलोकी प्रसाद, शांति कुजूर, गंगा महतो, सुधांशु श्रीवास्तव, नरेश साहू, आदर्श बाजपेयी, अमरलाल सतनामी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें