सोनाहातू : माओवादी बंद को लेकर सोनाहातू और राहे प्रखंड में सन्नाटा पसरा रहा. राहे-बुंडू-सिल्ली और सोनाहातू-बुंडू-सिल्ली रोड में एक भी छोटे-बड़े वाहन नहीं चले. बाजार पूरी तरह बंद रहा.
बंद के बावजूद सोनाहातू अौर राहे के सभी मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. बंद के कारण सोनाहातू में सीडीपीओ व बीआरसी कार्यालय नहीं खुले.
तोरपा. माओवादियों द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. तोरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यात्री वाहनों भी नहीं चले. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.