23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 दिनों में सड़क दुर्घटना में 11 की मौत

खूंटी : खूंटी जिला सड़क दुर्घटनाओं के मामले में हादसों का शहर बनता जा रहा है. 2016 में विगत 51 दिनों में विभिन्न सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं. सदर अस्पताल खूंटी में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब यहां सड़क […]

खूंटी : खूंटी जिला सड़क दुर्घटनाओं के मामले में हादसों का शहर बनता जा रहा है. 2016 में विगत 51 दिनों में विभिन्न सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं. सदर अस्पताल खूंटी में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब यहां सड़क दुर्घटना का कोई केस नहीं आता है.

खूंटी में वाहन चलाने में यातायात नियमों की अवहेलना आम बात है. बगैर लाइसेंस के व शराब पीकर युवक धड़ल्ले से बेतरतीब ढंग से बाइक चलाते हैं.

इस वर्ष की सड़क दुर्घटनाएं

आठ जनवरी : गायत्री नगर में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से आनंद कुमार सिंह की मौत

23 जनवरी : मैनगुढ़ा में कार डंपर में टक्कर, रांची के अमित मिश्र एवं विनीता देवी की मौत.

31 : 1 जनवरी :अनिगड़ा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मुरहू के मनई मुंडा की मौत.

12 फरवरी : खूंटी में डंपर की चपेट में आने से तोरपा के प्रवीण भेंगरा एवं प्रमोद बारला की मौत.

12 फरवरी : अड़की में ट्रेलर की चपेट में आने से बिनोद साहू की मौत.

17 फरवरी : अंगराबाड़ी में बस एवं मोटरसाइकिल में भीड़ंत, एक की मौत.

16 फरवरी : रनिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठाकुर प्रसाद सिंह की मौत.

21 फरवरी : निर्माणाधीन पुलिया में मोटरसाइकिल गिरी, सलन हेरेंज एवं छोटू हेरेंज की मौत.

पुलिस जल्द अभियान चला कर यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले वाहन व चालक पर कार्रवाई करेगी. योजना तैयार कर ली गयी है.

एसपी अनीस गुप्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें