19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीएम साइडिंग में प्रदूषण रोकें

पिपरवार : हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने शुक्रवार को राय स्टेशन का निरीक्षण किया. विशेष सैलून से शाम पांच बजे राय स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन मास्टर जे सोरेंग व टीआइ संजय कुमार ने महाप्रबंधक का स्वागत किया. महाप्रबंधक ने राय स्टेशन के ट्रांजिट रूम, रनिंग रूम, स्टेशन पैनल व प्लेटफार्म का निरीक्षण […]

पिपरवार : हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने शुक्रवार को राय स्टेशन का निरीक्षण किया. विशेष सैलून से शाम पांच बजे राय स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन मास्टर जे सोरेंग व टीआइ संजय कुमार ने महाप्रबंधक का स्वागत किया. महाप्रबंधक ने राय स्टेशन के ट्रांजिट रूम, रनिंग रूम, स्टेशन पैनल व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. आरसीएम साइडिंग में रैक लोडिंग के कारण होनेवाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज के सवाल पर कहा कि रेलवे क्षेत्र से बाहर यदि सीसीएल प्रबंधन फंड उपलब्ध करायेगा, तो इसका निर्माण कराया जा सकता है. उन्होंने राय स्टेशन से होनेवाले कोयला डिस्पैच व विभाग द्वारा की जानेवाली खाली रैक उपलब्धता की अद्यतन जानकारी ली.
देश की ऊर्जा जरूरतों को लेकर रेलवे से होनेवाली कोयला ढुलाई के संबंध में सीसीएल प्रबंधन की समयबद्ध पर्याप्त संख्या में खाली रैक मुहैया कराने की मांग के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. मौके पर जोन के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर दीपक नाथ व पीसीइ एमके झा, डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीओएम संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें