खलारी : योजना बनाओ अभियान में ज्यादा जोर जल संरक्षण करनेवाली योजनाओं पर देना है. बुधवार को योजना बनाओ अभियान के पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में बीडीओ रोहित सिंह ने उक्त सलाह दी.
बैठक में अबतक के चयन की गयी योजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकतर योजनायें सड़क, नाली निर्माण से जुड़ी हैं. जल संरक्षण संबंधित योजनाओं की संख्या कम हैं. बीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक डोभा, कुआं, तालाब जैसे जल संचय करनेवाली योजनाओं का चयन करें. कहा कि अपने आनेवाली पीढ़ियों के लिए जल बचाना सबसे अधिक जरूरी है. 14वें वित्त से छोटी-छोटी योजनाएं बना कर अन्य काम करें.
नाली जहां जरूरी है, वहीं बनायें. एसआरटी के सागर कुमार ठाकुर ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी. योजना बनाने में ध्यान रखें कि चयनित कार्य की राशि 40 फीसदी मेटिरियल पर खर्च हो तथा 60 फीसदी मजदूरी पर खर्च हो. कहा कि योजनाओं का अनुमोदन सर्वसम्मति से पंचायत सचिवालय में बैठ कर करें.