Advertisement
गांधी आवास बना ओवर ऑल चैंपियन
पिपरवार : पिपरवार विकास विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद गुरुवार को किचटो मैदान में संपन्न हुआ. गांधी आवास 94 अंकों के साथ चैंपियन बना. वहीं बिरसा आवास (85) दूसरे, अलबर्ट एक्का आवास (75) तीसरे व सिदो–कान्हू आवास (68) चौथे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में आर्यन कुमार व बालिका वर्ग में पिंकी कुमारी ओवर […]
पिपरवार : पिपरवार विकास विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद गुरुवार को किचटो मैदान में संपन्न हुआ. गांधी आवास 94 अंकों के साथ चैंपियन बना. वहीं बिरसा आवास (85) दूसरे, अलबर्ट एक्का आवास (75) तीसरे व सिदो–कान्हू आवास (68) चौथे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में आर्यन कुमार व बालिका वर्ग में पिंकी कुमारी ओवर ऑल चैंपियन बने.
100 मीटर फर्राटा दौड़ (बालक वर्ग) के ग्रुप ए में आर्यन ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय तथा प्रेम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप बी में अभिषेक, दीपक व शंकर तथा ग्रुप सी में विनय, सावन व अनिल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बालिका वर्ग ग्रुप ए में संगीता, वीणा व रीता क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.
रिले रेस में दिलीप एंड पार्टी व मालती एंड पार्टी, लंबी कूद में आर्यन कुमार व संगीता कुमारी को प्रथम स्थान मिला. 400 मीटर बालक वर्ग में आर्यन, विक्रम व दिलीप, ऊंची कूद में आर्यन, संतोष व मनोज, जबकि बालिका वर्ग गोला प्रक्षेपण में धानेश्वरी, बबीता व सुमन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे.
ग्रामीणों के लिए आयोजित 1500 मीटर दौड़ में वीरेंद्र कुमार,अमर कुमार व नरेश कुमार को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला. टंडवा उप प्रमुख बबलु मुंडा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुखिया रंजू देवी, पंसस गीता देवी, उप मुखिया नीलम देवी, नागेश्वर महतो, डीएन महतो, इकबाल हुसैन, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement