Advertisement
ग्रामीणों ने किया थाना में प्रदर्शन
जयनगर : कंद्रपडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम सिंगारडीह व खेडोबर के ग्रामीणों के बीच होनेवाला टकराव थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की सूझबूझ से टल गया़ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को खेडोबर के ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में सिंगारडीह निवासी दिनेश यादव पिता किशोर यादव को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की़ बाद में उसे पुलिस […]
जयनगर : कंद्रपडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम सिंगारडीह व खेडोबर के ग्रामीणों के बीच होनेवाला टकराव थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की सूझबूझ से टल गया़ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को खेडोबर के ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में सिंगारडीह निवासी दिनेश यादव पिता किशोर यादव को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की़
बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया़ युवक के पकड़े जाने से आक्रोशित सिंगारडीह के ग्रामीणभाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव के नेतृत्व में शनिवार को जयनगर थाना पहुंचे़ ग्रामीण पकड़े गये युवक को निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ने की मांग कर रहे थे़ इसी दौरान खेडोबर के ग्रामीण भी थाना पहुंचे और उसे जेल भेजने की मांग करने लगे़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया़ पकड़े गये युवक के खिलाफ साक्ष्य नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया़
इसके बाद दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच युवक की पिटाई के मामले में पंचायत हुई़ इसमें निर्णय लिया कि घायल युवक के इलाज का खर्चा खेडोबर के ग्रामीण उठायेंगे़ मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव, पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, सुभाष चंद्र यादव, शिवकुमार यादव, अर्जुन यादव, महेंद्र यादव, दामोदर यादव, पिंटू कुमार, अजय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़ उल्लेखनीय है कि बीती संध्या युवक को हिरासत में लेने गयी पुलिस के वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement