नयानगर (बरकाकाना) : हेमंत सरकार पूरे झारखंड के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. झामुमो के आंदोलन के बाद झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ. अब इसके विकास का जिम्मा भी झामुमो का है. उक्त बातें हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजीव बेदिया ने कंडेर पंचायत के दौरे में कही.
श्री बेदिया ने पतरातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं से झामुमो नेता को अवगत कराया. श्री बेदिया ने पंचायत की सभी बूथों पर जल्द से जल्द कमेटी का निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बरकाकाना पंचायत अध्यक्ष को दौरा कर पूर्वी क्षेत्र के सुदूरवर्ती बूथों की कमेटी गठित करने की बात कही.
श्री बेदिया ने कंडेर गांव के मृतक राम प्रसाद मुंडा के परिजनों से मुलाकात की. श्री बेदिया ने श्रद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद देते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर हाफिज गुलाम मुतरूजा, अखिलेश महतो, एजाज खान, शमीम अंसारी, शिव हरि, राजेश बेदिया, नरेश बेदिया, प्रभु मुंडा, विगन बेदिया, सूरज बेदिया, कारीनाथ बेदिया, श्यामसुंदर बेदिया आदि उपस्थित थे.