Advertisement
हर गांव का होगा विकास : नीलकंठ
समारोह. मुरहू में सड़क व बुरिमा में पुल का शिलान्यास तीन करोड़ पांच लाख की लागत से बनेगी सड़क आठ लाख की लागत से होगा पुल का निर्माण खूंटी़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को मुरहू में चमराटोली, हांसा से लेकर खूंटी-मुरहू मुख्य पथ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया़ […]
समारोह. मुरहू में सड़क व बुरिमा में पुल का शिलान्यास
तीन करोड़ पांच लाख की लागत से बनेगी सड़क
आठ लाख की लागत से होगा पुल का निर्माण
खूंटी़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को मुरहू में चमराटोली, हांसा से लेकर खूंटी-मुरहू मुख्य पथ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया़ इसका निर्माण तीन करोड़ पांच लाख की लागत से किया जायेगा़ इसी क्रम में उन्होंंने बुरिमा में आठ लाख की लागत से बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया.
मौके पर मुरहू के चमराटोली मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. मंत्री मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार का सपना गांवों का समुचित विकास करना है, क्योकि जब गांव विकास करेगा, तभी जिला व राज्य विकास करेगा. रघुवर दास की सरकार ने विकास का जिम्मा अब सीधे ग्राम पंचायत को दे दिया है.
अब गांवों के लोग जैसा विकास चाहेंगे, सरकार उन्हीं कार्यों को क्रियान्वित करायेगी. पंचायत के खाते में अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 6000 करोड़ राशि देगी.अगले सप्ताह के अंत तक मुखिया के खाते में निर्धारित राशि जायेगी. पंचायत समिति के पदधारी जितना कार्य करेंगे, सरकार पैसा देने से पीछे नहीं हटने वाली है.
राशि सरकार देगी, तो विकास कार्यों पर पैनी नजर भी रखेगी. भ्रष्टाचार मिला, तो कोई कार्रवाई से बच नहीं पायेगा. मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश खूंटी विधानसभा क्षेत्र को एक बेहतर रूप देने की है. अब शिलान्यास का कार्य अनवरत चलता रहेगा. कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा. हम हर गांवों को विकास से जोड़ेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, मुरहू प्रखंड भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की कोशिश लोगों के दुखों को समझ कर उनके बीच खुशियाहाली लाने की है.
संचालन धमेंद्र नाथ तिवारी एवं काशीनाथ महतो ने किया. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता महेंद्र पासवान, किशू तिवारी, गोमेश्वरी मानकी, ज्योतिष भगत, बुधेश्वर गोप, सहेंद्र महतो, बिहारी साव, मुखिया सूरजमणि मुंडू, संजय साहू, सचिन शाहदेव, कैलाश राम, लव चौधरी,अनूप साहू, जय भाला, बालमुकुंद कश्यप, शफीक खां, सुरेश जायसवाल, नन्हे खां, जुबेर खां, कंचन सिंह, कृपा सिंधू बेहरा, मुकुंद साहू व लालमोहन गौंझू सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement