12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्य समय पर पूरा करें: कड़िया

जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक खूंटी : जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को यहां डीआरडीए सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद कड़िया मुंडा ने की. सांसद श्री मुंडा ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ लोगों को मिले, अधिकारी इसका ध्यान रखें और विकास कार्य समय पूरा हो, […]

जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

खूंटी : जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को यहां डीआरडीए सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद कड़िया मुंडा ने की. सांसद श्री मुंडा ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ लोगों को मिले, अधिकारी इसका ध्यान रखें और विकास कार्य समय पूरा हो, इसका विशेष ध्यान रखें

मौके पर मनरेगा, इंदिरा आवास, जिप, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष, जिला परिषद, एनआरएलएम, बीपीएल, भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सर्वशिक्षा अभियान, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,आपूर्ति, पीएचइडी, जलपथ प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, जिला सहकारिता, वन प्रमंडल, विद्युत, एनएच विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी़

कई विभागों की योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी जतायी़ बैठक में डीसी प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी अनीस गुप्ता, मेसो पदाधिकारी कौशल ठाकुर, एसडीओ नीरज कुमारी, डीडीसी शशिधर मंडल, एसी रंजीत लाल, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एनडीसी राकेश कुमार, डीपीआरओ विनय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक सिंह, डीइओ मिथिलेश सिन्हा, डीपीओ मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें