Advertisement
यीशु का जन्म ईश्वरीय प्रेम का प्रतीक : फादर
खलारी : खलारी प्रखंड के विभिन्न चर्चों में गुरुवार की रात प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. रात 10 बजे मिस्सा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इससे पूर्व मसीही विश्वासी हाथों में कैैंडल लेकर जुलूस की शक्ल में चर्च पहुंचे. रात के 12 बजे पुआल से बनी चरनी में बालक यीशु का जन्म […]
खलारी : खलारी प्रखंड के विभिन्न चर्चों में गुरुवार की रात प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. रात 10 बजे मिस्सा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इससे पूर्व मसीही विश्वासी हाथों में कैैंडल लेकर जुलूस की शक्ल में चर्च पहुंचे.
रात के 12 बजे पुआल से बनी चरनी में बालक यीशु का जन्म हुआ. इसके बाद प्रभु यीशु के बाल्य रूप का चुंबन किया गया.
कैरोल सिंगिग का भी आयोजन हुआ. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर अपने संदेश में फादर मनोज ने कहा कि यीशु मसीह का जन्म पृथ्वी पर होना ईश्वरीय प्रेम का प्रतीक है. ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को जगत व मानव रक्षा के लिए धरती पर भेजा. कार्यक्रम के अंत में परम प्रसाद बांटा गया.
चर्च में हुई विशेष मिस्सा
मैक्लुस्कीगंज. सेक्रेट हर्ट चर्च में किसमस के मौके पर गुरुवार की शाम विशेष मिस्सा का आयोजन किया गया. धर्म प्रांत रांची के सहायक बिशप ने विशेष मिस्सा करायी. इससे पूर्व लपरा पल्ली के पुरोहित जयमान खलखो के नेतृत्व में मसीही विश्वासियों ने बिशप का स्वागत किया. क्रिसमस को लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग
डकरा. झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल परिसर में बालक यीशु के जन्म से जुड़ी झांकी प्रदर्शित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement