Advertisement
ग्रामीणों ने पुरनाडीह खदान बंद करायी
खलारी : पुरनाडीह क्वायरी टू में हेवी ब्लास्टिंग से कुसुम टोला में घरों को हुए नुकसान के विरोध में ग्रामीणों ने खदान का काम बंद करा दिया. ग्रामीण बालेश्वर उरांव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर क्वायरी टू में हेवी ब्लास्टिंग की गयी, जिससे पत्थर के बड़े-बड़े टूकड़े छिटक कर आसपास के घरों पर गिरे, […]
खलारी : पुरनाडीह क्वायरी टू में हेवी ब्लास्टिंग से कुसुम टोला में घरों को हुए नुकसान के विरोध में ग्रामीणों ने खदान का काम बंद करा दिया. ग्रामीण बालेश्वर उरांव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर क्वायरी टू में हेवी ब्लास्टिंग की गयी, जिससे पत्थर के बड़े-बड़े टूकड़े छिटक कर आसपास के घरों पर गिरे, जिससे एस्बेस्टस टूट गया. वहीं कई लोग पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन से बार-बार पुनर्वासित किये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा. खदान गांव के करीब तक पहुंच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन गांव का मुआवजा तथा पुनर्वास करने के बाद ही खदान में काम शुरू करे. समाचार लिखे जाने तक दोनों खदान बंद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement