तोरपा में 63.5 प्रतिशत मतदान….अोके फोटो –1 – सुदूरवर्ती फटका स्थित बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे मतदाता 2. सुरक्षा में तैनात डीएसपी व जवान 3 – महिला मतदाताओं ने भी लिया बढ़चढकर हिस्सा 4 – नीचे बैठक कर मतदान करना पड़ा मतदाताओं को 5 – बुजुर्ग को मतदान कराने ले जाते परिजन6– 95 वर्षीय जोसफिना ने भी डाले वोट7 – मतदान करने पहुंचा नि:शक्त सालुतोरपा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को तोरपा प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. 63.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 62% महिला तथा 64 % पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. प्रखंड में सुबह नौ बजे तक 14% मतदान हो गया था. सुबह 11 बजे तक 39%, एक बजे तक 48% तथा दोपहर तीन बजे तक 63.5% मतदान हुआ. सुबह से लगी रही मतदाताओं की कतारप्रखंड के कई बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. सुबह में सबसे ज्यादा भीड़ आरसी प्राथमिक विद्यालय गौरबेड़ा के बूथ संख्या 149 पर देखी गयी. यहां पर दो घंटे में 53% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. इसी प्रकार तोरपा नगर भवन स्थित बूथ संस्या 79, 80, 81 व 75 पर भी सुबह से मतदान वोट देने के लिए लाइन में खड़े नजर आये. यहां पर मतदाताओं को जमीन पर बैठ कर अपनी पारी का इंतजार करते देखा गया. प्राथमिक विद्यालय कालेट में बूथ संख्या 180 पर दोपहर 12 बजे तक 50% मतदताओं ने वोट डाल लिए थे. बूथ संख्या 179 पर दोपहर 12 बजे तक 415 में से 148 मतदाता वोट डाल चुके थे. ऐसी ही स्थिति प्राथमिक विद्यालय डेरांग स्थित बूथ 182 व 184 पर भी थी. चूरदाग के मतदाता परेशान रहे. इस गांव के मतदाताओं का बूथ प्रथमिक विद्यालय डेरांग में हुआ करता था, परंतु इस बार बदल कर लोहाजिमी कर दिया गया. खुश थे फटका के मतदाता गांव में बूथ स्थापित कर देेने से फटका के मतदाता खुश थे. इस गांंव के बूथ को बदल कर दस किलोमिटर दूर डेरोंग कर दिया गया था. इसको लेकर ग्रामीणाों ने वोट वहिष्कार का निर्णय लिया था. परंतु प्रशासन ने फटका गांव में ही बूथ रखने का निर्णय लिया. यहां पर सुबह सात बजे से मतदाताओं की कतार लगी रही. बूथ संख्या 186 पर दोपहर एक बजे तक 386 मतदताओं में से 223 तथा बूथ संख्या 185 पर 413 मतदाओं में से 259 मतदाता वोट डाल चुके थे. सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे मतदानकर्मीसूदवर्ती क्षेत्र होने के कारण फटका बूथ पर चुरदाग कलस्टर से सात किलोमीटर पैदल चलकर मतदानकर्मी वहां पहुंचे. एसटीएफ के डीएसपी रणवीर सिंह जवानों के साथ यहां पर सुरक्षा में मौजूद थे. मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतदान कर्मी वापस कलस्टर तक पैदल ही पहुंचे.95 साल की जोसफिना पैदल वोट डालने पहुंची पंचायत चुनाव को लेकर वृद्ध व नि:शक्तों ने भी उत्साह के साथ वोट डाले. कमड़ा गिरजाटोली की 95 वर्षीय जोसफिना गुड़िया एक किलोमीटर पैदल चल कर पोढ़ोटोली स्थित बूथ वोड डालने पहुंची थी.इसी प्रकार राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर चलने फिरने में असर्मथ 90 वर्षीय संपैत देवी व रामप्यारी देवी को उसके परिजन उठाकर वोट दिलाने लेकर आये. उन्होंने बूथ संख्या 172 पर मतदान किया. प्राथमिक विद्यालय कालेट स्थित बूथ पर नि:शक्त सालु गुड़िया अपनी पत्नी दुलारी गुड़िया के साथ मतदान करने पहुंचे.
BREAKING NEWS
तोरपा में 63.5 प्रतिशत मतदान….ओके
तोरपा में 63.5 प्रतिशत मतदान….अोके फोटो –1 – सुदूरवर्ती फटका स्थित बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे मतदाता 2. सुरक्षा में तैनात डीएसपी व जवान 3 – महिला मतदाताओं ने भी लिया बढ़चढकर हिस्सा 4 – नीचे बैठक कर मतदान करना पड़ा मतदाताओं को 5 – बुजुर्ग को मतदान कराने ले जाते परिजन6– 95 वर्षीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement